कन्नड़ फिल्मी परंपरा के चलते बेंगलुरु जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, रात में नहीं दिखाई जाएगी पुष्पा 2

0
23
कन्नड़ फिल्मी परंपरा के चलते बेंगलुरु जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, रात में नहीं दिखाई जाएगी पुष्पा 2

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2024 की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा-2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। अल्लू अर्जुन फिल्म में एक बार फिर से ‘पुष्पाराज’ बनकर दमदार एक्शन दिखाएंगे। सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा: द रूल’ थिएटर तक पहुंचे, उससे पहले इसके रास्ते में कई मुश्किलें आ रही हैं।  पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान बस हादसा, फिर अल्लू अर्जुन की इस ग्रैंड फिल्म की रिलीज डेट का टलना। मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुई। मेकर्स के एंड मोमेंट फैसले के बाद इस फिल्म की 3D रिलीज को टालना पड़ा। अब हाल ही में ‘पुष्पा-2’ पर एक बार फिर मुसीबत के बादल घिर गए हैं, क्योंकि कन्नड़ फिल्मों की परंपरा की वजह से फिल्म के रात के शोज अब नहीं दिखाए जाएंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के स्टारडम से हम सभी वाकिफ हैं। ऐसे में कई शहरों में उनकी एक्शन फिल्म ‘पुष्पा-2’ के मिड नाइट शो भी उपलब्ध हैं। बेंगलुरु में भी फिल्म के क्रेज को देखते हुए इसे आधी रात में ही रिलीज किया जा रहा था। हालांकि, अब  बेंगलुरु जिला प्रशासन ने इसकी आधी रात होने वाली स्क्रीनिंग को रोकने का आदेश सुनाया है। साउथ के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बेंगलुरु में ‘पुष्पा-2’ के रात के शोज के कैंसिल होने की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु जिला प्रशासन ने ये फैसला कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन की उनके खिलाफ दायर की गई याचिका के बाद लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि ये कन्नड़ सिनेमा की हमेशा से परंपरा रही है कि कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले रिलीज नहीं की जाए। पुष्पा 2 के लिए इस परंपरा को नहीं तोड़ा जाए। जिला प्रशासन के इस बड़े फैसले के बाद बेंगलुरु में निश्चित तौर पर फैंस का दिल टूट गया है, क्योंकि वह एक लंबे समय से अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, आंध्रप्रदेश और तेलांगना में फैंस के बीच खुशी का माहौल है। इन राज्यों में सरकार की तरफ से फिल्म को न सिर्फ एक्स्ट्रा स्क्रीनिंग की अनुमति दी गई, बल्कि टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी भी मिल गई। अल्लू अर्जुन को जहां ‘पुष्पाराज’ के रूप में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं, वहीं दूसरी तरफ रश्मिका मंदाना भी एक बार फिर ‘श्रीवल्ली’ बनकर छाने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में नए विलेन के रूप में जगपति बाबू की एंट्री हो रही है और फहाद फासिल फिर अपनी शानदार भूमिका का जादू बिखेरने वाले हैं। पुष्पा 2 से पहले दिन पर दुनियाभर में 200 से 250 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here