कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ WHO ने जारी किया अलर्ट, 66 बच्चों की मौत की वजह बनी दवा

0
234

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा खांसी और ठंड के लिए बनाई गई 4 दवाओं को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, संगठन ने कहा है कि, यह कफ सिरफ गाम्बिया देश में करीबन 66 बच्चों की मौत की वजह हो सकती है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसे गुर्दे से जुड़ी गंभीर बीमारियों और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौतों की संभावना से जोड़ा है। मीडिया की माने तो, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए कफ और कोल्ड सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट गाम्बिया में 66 लोगों की मौत के बाद जारी किया गया है। WHO ने अपनी मेडिकल प्रोडक्ट रिपोर्ट में कहा है कि प्रयोगशाला में हुई जांच के दौरान मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के कफ और कोल्ड सिरप में जरूरत से ज्यादा डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, WHO ने एक मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट में कहा, “लैब एनालिसिस कर 4 प्रोडक्टों में से हर एक के सैंपल में ये देखा गया कि उनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा मानक के विपरीत है।” मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेडरोस ने आगे कहा कि इन बच्चों की मौत उनके परिवारों के लिए बहुत ही गहरा सदमा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here