कराची बम ब्लास्ट : कई वाहन हुए जलकर खाक

0
220

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में गुरुवार रात एक बम ब्लास्ट हुआ जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और लगभग 13 से ज्यादा के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना है। घायल हुए लागों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक लोगों ने सुनी और आसपास खड़ी गाड़ियां भी पूरी तरफ तबाह हो गईं। ये धमाका कराची के सदर इलाके में हुआ। हादसे के समय बाजार में काफी भीड थी। पाक पीएम शहबाज शरीफ द्वारा घटना पर शोक व्यक्त किया गया है और उन्होंने सिंध प्रांत के सीएम को निर्देश दिये हैं कि घायलों का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराया जाए।

इस घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि ब्लास्ट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों और दुकानों के शीशे तक टूट गए और वहां सड़क पर खड़े लगभग आठ से दस वाहनों में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये बम एक साइकिल में लगाया गया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here