करीब 50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए और 9 किलो के आसपास सोना मिला है – मीनाक्षी लेखी

0
172

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि, “हैरानी की बात ये है कि जहां पैसे का अंबार निकल रहा है, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी एकदम चुप बैठी हैं। नारदा, शारदा चिटफंड, कोयला एवं आज जो शिक्षक भर्ती में घोटाले सामने आए हैं, ED को इसकी अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, आप पार्थ चटर्जी के दस्तावेज देखें, चाहे आप अर्पिता की आवाजें सुनें, चाहे इनके मंत्रियों के यहां जो छापे पड़े उनकी कहानी देखें, तो एक ही बात समझ में आती है कि करीब 50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए और 9 किलो के आसपास सोना मिला है, अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं। पार्थ चटर्जी की एक और जानकार मोनालिसा दास जो 2014 में एक यूनिवर्सिटी में भर्ती हुई, आज वो वहां प्रोफेसर हैं और बंगाली की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं। उनके नाम पर 10 फ्लैट के कागज हैं।”

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, “आज आप सबके माध्यम से मैं देश की जनता को याद दिलाना चाहती हूं कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे। आज वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं Money, Money, Money. इस 3M के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि, अर्पिता मुखर्जी के 2 बयान आये हैं – उन्होंने कहा है कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को ATM बना दिया था। दूसरा- अर्पिता ने कहा है कि नीचे से ऊपर तक पैसा जाता था। नीचे वाले कौन है ये तो समझ में आ गया, लेकिन ऊपर वाले कौन है, ये भी सामने आना चाहिए।”

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here