बीजेपी के अनुसार वह आज राजस्थान के करौली में न्याय यात्रा निकालना चाहती थी जो कि करौली में हुई हिंसा के विरोध में होनी थी। परंतु सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि राजस्थान पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंसा प्रभावित करौली में जा रहे तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने रोक लिया है। राजस्थान के करौली में जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, वहां आज बुधवार को बीजेपी न्याय यात्रा निकालना चाहती थी। इसके लिए बेंगलुरु से बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी राजस्थान पहुंच चुके हैं।
तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा कि “हिंदू नव वर्ष के दिन करौली में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा में घायल भाई अमित को आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मिलने गया। अमित का दोष केवल इतना है कि वह अशोक गहलोत जी के राजस्थान में एक गर्वित हिंदू युवा है, युवा मोर्चा और भाजपा का पूरा परिवार अमित के साथ खडा है।”