कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनसभाएं, रैलियां और रोड शो करने में लगे हुए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दूसरे चरण के अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। आज दोपहर वे कलबुर्गी में रोड शो करने से पहले चित्रदुर्ग, होसपेट और सिंधानूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त कल वे मुदाबिदारे, अंकोल्ला और बाली होंगाला में जनसभाएं करेंगे। राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और तीन जगह पर विशाल रोड शो करेंगे। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मांड्या में जनसभा करेंगी और चिंतामणि, होस्कोटे और सी.वी. रमण नगर में रोड शो करेंगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और चिकमंगलूर में रोड शो करेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एच.डी. देवगौड़ा विभिन्न जगहों पर जनसभाओं और रोड शो में भाग लेंगे।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #Karnataka #KarnatakaAssemblyElections2023 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें