कर्नाटक में तेज वर्षा के कारण स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा

0
208

कर्नाटक में कारवार के उपायुक्त मुलई मुगिलन ने तेज वर्षा के कारण जिले के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। अंकोला और जोइदा तालुक के कुछ गांव अत्यधिक रूप से प्रभावित हुए हैं। हावेरी जिले में पांच मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वर्षा के कारण खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है ।  उपायुक्त संजय शटन ने बताया कि तुंगभद्रा बांध की सहायक नदियां, कुमादेवती और वरदे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है । हालांकि, मलनाड और कर्नाटक के तटीय इलाकों में बारिश में सुबह से कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटों के दौरान एक या दो बार बारिश होने की संभावना है ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here