कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक कर्नाटक में करीबन 65% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीबन 65% मतदान हो चुका है। पिछले बार के चुनाव में 72 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अगर मतदान का प्रतिशत बढ़ता है तो उसके मायने निकल सकते हैं। 1985 के बाद से राज्य में किसी पार्टी की सत्ता रिपीट नहीं हुई है। ऐसे में बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर से जूझना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि उसको बहुमत हासिल होगा। बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की जीत का संकेत निकलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें