कर्नाटक हाईकोर्ट ने हुबली़ ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की मनाने की इजाज़त दे दी है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने देर रात सुनवाई के दौरान गणेश चतुर्थी के जश्न की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।
मीडिया की माने तो, कर्नाटक हाईकोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की पूजा करने की स्वीकृति दे दी है। धारवाड़ नगर आयुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पूजा करने की अनुमति दी है।