कर्म में विश्वास रखते हुए निरंतर जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि सदैव याद रखे जाते हैं – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

0
16

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कर्म में विश्वास रखते हुए निरंतर जनता की सेवा में लीन रहने वाले जनप्रतिनिधि सदैव याद रखे जाते हैं। निर्वाचन क्षेत्र के साथ संपूर्ण प्रदेश के विकास की चिंता करना एक समर्पित जन-प्रतिनिधि की पहचान होती है। स्व. फूलचंद वर्मा एक ऐसे ही जनप्रतिनिधि थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार की शाम पूर्व सांसद स्व. फूलचंद वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर इंदौर में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रूप से शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज जब मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है, कृषि विकास दर बेहतर हुई है। कई बंद उद्योग फिर से प्रारंभ होने की स्थिति में आ रहे हैं, तब श्रमिकों के कल्याण से जुड़े स्व. फूलचंद वर्मा याद आते हैं। उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप में सार्वजनिक जीवन प्रारंभ किया और चार दशक से अधिक अवधि तक कार्यकर्ता, विधायक, सांसद के रूप में और इन पदों पर न रहने पर भी नागरिकों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वे संविद सरकार में उप मंत्री रहे और पांच बार सांसद रहे। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र और शाजापुर, देवास संसदीय क्षेत्र के साथ ही उज्जैन संसदीय क्षेत्र से भी निर्वाचित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. वर्मा का पुण्य स्मरण किया और उनके परिजन से चर्चा भी की। इस अवसर पर विधायक सुश्री ऊषा ठाकुर भी उपस्थित थीं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here