कश्मीर में आतंकरोधी अभियान जारी, बारामुला में आतंकी ठिकाना नष्ट; हथियार बरामद

0
25
कश्मीर में आतंकरोधी अभियान जारी, बारामुला में आतंकी ठिकाना नष्ट; हथियार बरामद

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कश्मीर अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को कुंजर, बारामुला में आतंकियेां के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया। आतंकी ठिकाने को नष्ट करने से पहले सुरक्षाबलों ने वहां से एसाल्ट राइफल के कारतूस, एक ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक सामग्री के अलावा राशन, कंबल और अन्य साजो सामान भी जब्त किया। पुलिस प्रवक्ता ने कुंजर में आतंकी ठिकाना नष्ट किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलाें काे मालवा, कुंजर गांव के साथ सटे जंगल में एक आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर बारामुला और जिला बडगाम पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने सेना की 62 आरआर के जवानों के साथ मिलकर इस ठिकाने का पता लगाने और वहां छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जंगल मे बने आतंकी ठिकाने का पता लगाया। यह ठिकाना जंगल में पेड़ों के बीच जमीन खोदकर बनाया गया था। जवानों ने आतंकी ठिकाने की तलााशी ली और वहां से एसाल्ट राइफल के 20 कारतूस, एक ग्रेनेड, खाने पीने का सामान, बिस्तर कंबल और अन्य साजो सामान बरामद किया। बाद में जवानों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस ठिकाने को नष्ट किया गया है, उसका इस्तेमाल करने वाले आतकियों के वहीं कहीं आस पास छिपे होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here