कांग्रेस के पूर्व नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने पीएम मोदी की तारीफ़ की

0
149
File Photo

वर्ष 2022 में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर जम्मू कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद (डीपीएपी) नामक पार्टी बनाने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है और कहा है कि जो कुछ उन्होंने कांग्रेस में रहते किया, उसके लिए मोदी ने कोई बदला नहीं लिया। उन्होंने एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पीएम मोदी ने एक कुशल राजनेता जैसा व्यवहार किया।

विदित हो कि, ग़ुलाम नबी आज़ाद ने पीएम मोदी की पूर्व में भी तारीफ़ कर चुके है। साल 2021 में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा था कि उन्होंने छिपाया नहीं कि वो गांव से आते हैं और चाय बेचते थे।

उन्होंने यह भी कहा कि, मोदी को मैं श्रेय दूंगा। जो कुछ मैंने किया, उसे लेकर वो दरियादिल रहे।” ज्ञात हो कि, पूर्व में एक समय पीएम मोदी ने भी ग़ुलाम नबी आज़ाद की तारीफ़ करते हुए उन्हें अपना सच्चा दोस्त बताया था। उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि, “चंद लोग ही जानते हैं कि कैसे संतुलित रहें।” ग़ुलाम नबी आज़ाद ने अपने इस साक्षात्कार में कांग्रेस को लेकर भी खुलकर अपने विचार रखे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here