छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे आज 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहां पर कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे किसान न्याय योजना, गोधन योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता आदि वितरित करेंगे।
मीडिया की माने तो, दरअसल, बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में गुरुवार को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें शामिल होने के लिए सुबह मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंचेंगे । इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे करीब 12 बजे बलौदा बाजार जिले के लिए रवाना होंगे और इस दौरान राज्य सरकार के कई योजनाओं के अंतर्गत लाखों हितग्राहियों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें