मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर बारा गांव के समीप आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर में आग लग गई, इससे लाखों का नुकसान हुआ है। आग बुझ गई है लेकिन एहतियातन पानी डाला जा रहा जिससे कहीं कोई चिंगारी भड़क न उठे। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कानपुर इटावा हाईवे के समीप बारा गांव के सामने अतुल अग्रवाल की आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर है। देर रात करीब ढाई बजे यहां आग लग गई, रात की ड्यूटी में चार श्रमिक थे और वह भाग खड़े हुए। इसके बाद दमकल की गाड़ी आई और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दमकल की गाड़ी मंगाई गई और पानी डाला गया, टैंक से भी पानी लिया गया करीब चार घंटे में आग पर काबू किया गया लेकिन धुआं उठने से चिंगारी अंदर दबी होने की आशंका में पानी हर तरफ डाला जा रहा जिससे फिर से आग न भड़के। अतुल अग्रवाल ने बताया कि आकलन किया जा रहा है, लाखों का नुकसान तो हुआ ही है। सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि शार्ट सर्किट की आशंका है। पानी से आग को ठंडा किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



