कल्याणपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सचेंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 7 बजे एलपीजी टैंकर और पिकअप के टकरा जाने से टैंकर के साइड में लगे वाल्व टूट गए जिससे गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड सीयूजीएल व गेल की टीमें पहुंची, और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से गैस रिसाव बंद कर टैंकर को किनारे करवाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी का छिड़काव करती रहीं।
सचेंडी थाना क्षेत्र में ओरियंट रिसार्ट के सामने रविवार सुबह 7 बजे कानपुर की ओर से जा रही पिकअप संख्या यूपी 75 सीटी 4329 अचानक अनियंत्रित हो गई, और बाईं ओर चल रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मारते हुए दाहिनी ओर चल रहे एलपीजी टैंकर संख्या यूपी 78 सीटी 0995 में किनारे से टकरा गई। जिससे टैंकर में लगे हुए तीन वाल्व क्षतिग्रस्त हो गए व गैस का रिसाव होने लगा। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
2 किलोमीटर तक रुकवाया गया यातायात
घटना से आसपास अफरा तफरी मच गई, और लोग अपने-अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया। पनकी व फजलगंज से मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने 200 मीटर दूर खड़े होकर पाइप के सहारे पानी का छिड़काव किया।
बाद में कानपुर से सियूजीएल व गेल के वरिष्ठ अधिकारियों व तकनीकी टीम ने पहुंचकर टैंकर से हो रहा रिसाव बंद कराया। इस दौरान दोनों ओर हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों ने पैदल ही सफर तय किया। क्रेन की मदद से 4 घंटे बाद टैंकर को उठाकर किनारे किया गया इसके बाद जाम खुल सका। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गैस का रिसाव बंद कराकर किनारे करवा दिया है। यातायात सामान्य हो रहा है।
सड़क हादसे में घायल दो लोगों की मौत
करीब एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गुरुगांव व जगम्मनपुर गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गुरुगांव निवासी कमलबाबू ने बताया कि तीन जनवरी को उसका भाई सुनील कुमार अपने बड़े भाई कल्लू के साथ पुखरायां से राजमिस्त्री का काम करते बाइक से गांव लौट रहे थे।
शाम करीब छह बजे चंदनपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सुनील व कल्लू घायल हो गए। दोनों को एलएलआर अस्पताल अस्पताल कानपुर भेजा गया। दूसरे दिन चार जनवरी को रात करीब तीन बजे इलाज के दौरान 40 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि कल्लू का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एसआइ रामवीर सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी घटना में बरौर के जगम्मनपुर गांव निवासी गौतम सिंह ने बताया कि उसका 23 वर्षीय पुत्र जैकी 30 दिसंबर 2024 को कालपी से बर्तन बेचने की फेरी लगाकर बाइक से वापस लौट रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे पिपरी गांव के पास पीछे से आ रही स्कूटी ने बाइक में टक्कर मार दी, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। अमरौधा चौकी इंचार्ज अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala