कुणाल खेमू अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘मडगांव एक्सप्रेस’ है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नोरा फतेही, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब कृणाल ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
मीडिया की माने तो, कृणाल की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कृणाल ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘यात्री कृप्या ध्यान दें। 3 दोस्तों के साथ क्या घटने वाला है, ये आपको दिखाने के लिए गाड़ी प्लेटफॉर्म या सिनेमाघरों के लिए तैयार है। 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।
Madgaon express in cinemas on the 22nd of march 2024.
@divyenndu @pratikg80 @avinashtiw85 @norafatehi #UpendraLimaye @CKadam24187 @kunalkemmu @ritesh_sid @FarOutAkhtar @roo_cha @vishalrr @adilafsar @excelmovies @ZeeMusicCompany @AAFilmsIndia pic.twitter.com/dlwtAmmXOy— kunal kemmu (@kunalkemmu) January 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें