मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर धूस के समीप हाटा पिपराइच मार्ग पर शुक्रवार की शाम सात बजे बाइक व आटो की आमने-सामने टक्कर में एक की मृत्यु हो गई, छह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ने वाले हाटा नगरपालिका के वार्ड पगरा के रहने वाले बाइक चालक 23 वर्षीय विंद्रेश अपने दो मित्रों संग बुआ के घर होली मिलन कार्यक्रम में जा रहे थे। आटो सवार कसया नगर के रहने वाला दंपती अपने पुत्र-पुत्री संग पिपराइच से वापस घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार से अगल-बगल के लोग जुट गए तो पुलिस भी पहुंची। सभी छह घायलों को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी हाटा से गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई पूरी की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली खेलने के बाद विंद्रेश गांव के ही मित्रों धनंजय चौहान, मंटू चौहान संग शाम को होली मिलन कार्यक्रम में अपनी बुआ के घर लक्ष्मीपुर धूस के टोला रामकटोरी जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही लक्ष्मीपुर धूस के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही टेंपो से टक्कर हो गई। दुर्घटना में विंद्रेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक सवार अन्य दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। दूसरी ओर आटो सवार कसया के रहने वाले संजय, पत्नी रेखा व उनके पुत्र रवि, पुत्री सान्वी को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में मरने वाले विंद्रेश बेंगलुरु में वेल्डर का कार्य करते थे। होली पर घर आए थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में छोटे थे। घर के कमाऊ पूत की मृत्यु के बाद माता चंपा व अन्य स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें