कृषि मंत्रालय तथा यूएनडीपी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

0
201

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम- यूएनडीपी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत यूएनडीपी, केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) और किसान क्रेडिट कार्ड- संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। समझौते के तहत, यूएनडीपी संयुक्त कृषि ऋण और फसल बीमा के कार्यान्वयन के लिए कृषि मंत्रालय को सहयोग देने के लिए विभिन्‍न प्रणालियों और तकनीकी जानकारी में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। पीएमएफबीवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश चौहान और यूएनडीपी के स्‍थायी प्रतिनिधि शोको नोडा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि उनका मंत्रालय देश के करोड़ों किसानों के हित में योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कर रहा है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here