कृषि विभाग ने कीटनाशक की 29 दुकानों पर मारा छापा, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार

0
43
कृषि विभाग ने कीटनाशक की 29 दुकानों पर मारा छापा, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग की तरफ से जिले की तीनों तहसीलों में बुधवार को बड़े स्तर पर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें 29 कीटनाशक उत्पादकों, दुकानों व बफर गोदामों में टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान नौ नमूने लिए गए है। सात संचालकों को नोटिस जारी किए गए। जबकि एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। शासन के निर्देश पर जिले में कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी के लिए तीनों तहसीलों में टीमों का गठन किया। जिसमें कृषि विभाग के अलावा सभी तहसीलों के एसडीएम शामिल रहे। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में उर्वरक की दुकानों में छापामारी की। छापेमारी के दौरान कीटनाशक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिलेभर में 29 कीटनाशक उत्पादकों, दुकानों व बफर गोदामों पर छापेमारी की गई। नौ नमूने लिए गए है। जो जांच को भेजे जाएंगे। छापामारी के दौरान रुरुगंज के मैसर्स किसान खाद भंडार, मैसर्स सत्यम ट्रेडर्स, मैसर्स बालाजी खाद भंडार, मैसर्स शिव खाद भंडार बिधूना के मैसर्स आरएस ट्रेडर्स,मैसर्स ओम खाद बीज भंडार के अलावा बिरिया के आईएफएफडीसी के संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। जिसके चलते सात विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि सैनिक कॉलोनी स्थित मैसर्स कोमल ट्रेडर्स का उर्वरक स्टॉक व वितरण रजिस्टर ना दिखाने व स्टाक अव्यवस्थित रखने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here