मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बच्चों, दिव्यांग और बुजुर्गों को भीड़ के दौरान मंदिर नहीं आने की अपील की गई है।
आपको बता दे की, 7 सितंबर को गुरुवार के दिन भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं, इसी बीच बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जहां जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है, और सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है, इस एडवाइजरी के अनुसार मंदिर प्रशासन ने बच्चों, दिव्यांग, वृद्ध और मरीजों से मंदिर ना आने की अपील की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें