मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय मैदान में ‘स्वदेशोत्सव 2025’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह राष्ट्रव्यापी एक्सपो 5 दिसंबर, 2025 से 9 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के बाद, गृह मंत्री ने स्वदेशी की शक्ति का प्रतीक ‘स्वानुभूति प्रदर्शनी’ का भी अनावरण किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र है, जिसे मोदी सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है। आज गुजरात के अहमदाबाद में ‘स्वदेशी जागरण मंच’ द्वारा आयोजित स्वदेशोत्सव-2025 का उद्घाटन किया। ‘स्वदेशी जागरण मंच’ एक ऐसा संगठन है, जो वर्षों से आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्वदेशी उद्योग व स्थानीय रोजगार की सुरक्षा के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। इस स्वदेशी मेले के माध्यम से यहाँ की जनता खादी, हथकरघा, पारंपरिक हस्तशिल्प, आदिवासी उत्पाद व स्टार्टअप्स सहित भारत की विविधता और समृद्धि को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



