केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का करेंगे उद्घाटन

0
30

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, में सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है। नए भवन से केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के सुचारू रूप से कार्य करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री एवं सचिव समेत विभिन्न समितियों एवं बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

मीडिया की माने तो, इनमें बहु-राज्यीय सहकारी समिति अधिनियम-2002 एवं नियमों का संशोधन, केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के ‘डिजिटल पोर्टल’ का शुभारंभ, बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में निर्धारित समय पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कराने के लिए एक ‘सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण’ का गठन और सहकारी समितियों के लेखा परीक्षकों के लिए दो पेनल का गठन शामिल है। देश में अभी कुल 1625 बहुराज्यीय सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। इनसे करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here