केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में महान मराठा सेनानी पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया

0
47
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पुणे में राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के परिसर में महान मराठा सेनानी पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री शाह ने बाजीराव की असाधारण नेतृत्‍व क्षमता और देश सेवा का उल्‍लेख करते हुए कहा कि एनडीए थल सेना, नौसेना और वायु सेना के भावी सैन्‍य अधिकारियों का प्रशिक्षण केंद्र है और इसलिए बाजीराव की प्रतिमा के लिए यह सर्वथा उपयुक्‍त स्थान भी है।
केंद्रीय नागर विमानन राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिन्‍दे के साथ दक्षिणी कमान के जनरल ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टीनेंट जनरल धीरज सेठ भी  समारोह में उपस्थित थे।
श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि युद्ध कौशल के मूल सिद्धांत कभी पुराने नहीं होते। देशभक्ति, समर्पण और बलिदान युद्ध के अनिवार्य अंग हैं। एनडीए कैडेट बाजीराव पेशवा की प्रतिमा से राष्‍ट्र सेवा की प्रेरणा लेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि बाजीराव ने केवल 20 वर्ष में 41 युद्ध लडे़ और कई हारी हुई लड़ाइयों को जीत में बदला। श्री शाह ने जोर देकर कहा कि उनकी साहसिक परंपरा देश के युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी। उन्‍होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के सपनों के भारत की परिकल्‍पना को साकार करना हमारी जिम्‍मेदारी है और इस दिशा में ऑपरेशन सिन्‍दूर बड़ी उपलब्धि रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here