मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार लगातार जारी है। इसी कड़ी में एमपी के लोगों के लिए एक और खुशखबरी की खबर सामने आई है कि, प्रदेश को ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सुविधा की सौगात मिली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुरैना से वर्चुअली सम्मिलित हुए है।
मीडिया की माने तो, सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ग्वालियर के नए सूर्य का उदय हुआ है। ग्वालियर का कला, संस्कृति और सभ्यता से युक्त सुदीर्घ गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारा ग्वालियर, गुजरात और मध्यप्रदेश के मध्य सम्बन्ध स्थापित करने के लिए प्रवेश द्वार का कार्य करेगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिल रही है। बेंगलुरु के बाद अब अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा, प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें