केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक चलने वाले रबी सीजन के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने डीएपी पर 4,500 रुपये प्रति टन की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी है। मीडिया की माने तो, सब्सिडी की नई दरें इस प्रकार हैं: नाइट्रोजन उर्वरक पर 47.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस उर्वरक पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश उर्वरक पर यह 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम है और सल्फर उर्वरक पर यह 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह ऐलान करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में किसान हितैषी सरकार ने निर्णय लिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव हम भारत के किसानों पर नहीं पड़ने देंगे…आगामी रवि मौसम जो कि 2023-24 का है उसके लिए नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपए प्रति किलो, फॉस्फोरस के लिए 20.42 रुपए प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपए प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रुपए प्रति किलो सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कुल 22,303 करोड़ रुपए का वय अनुमानित है।”
Image source: @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें