मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की भविष्य की योजनाओं और मुख्य पहलों पर जानकारी दी गई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें देश में दूर संचार और इंटरनेट बुनियादी ढांचे का विस्तार करने की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें देश के अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा अधिक सस्ती दर पर डेटा प्रदान करने संबंधी सरकार के प्रयासों से भी अवगत कराया गया। उन्हें व्यापक डाक नेटवर्क और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित नवाचारी परियोजनाओं के जरिए इसके संसाधनों का लाभ उठाने के लिए मंत्रालय की पहलों पर भी जानकारी दी गई।
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भारत संचार निगम लिमिटेड को फिर से शुरू करने, डाक विभाग की नई पहलों और स्पीड पोस्ट प्रणाली के कुशल संचालन की सराहना भी की। इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की तीव्र गति, नए अवसरों के सृजन और समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



