मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फिट इंडिया उत्सव का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले फिटनेस और वैलनेस उत्सव का उद्देश्य फिट इंडिया अभियान के अनुरूप अधिक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली तथा मोटापा मुक्त राष्ट्र को प्रोत्साहन देना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान रस्सा कूद, क्रिकेट बॉलिंग और स्टेशनरी साइकिलिंग तथा पंजा लडाना जैसे खेलों का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे तथा अभिनेता आयुष्मान खुराना भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में आगामी खेलो इंडिया पैरा गेम्स का प्रतीक चिन्ह और गीत का भी अनावरण होगा। खेलो इंडिया पैरागेम्स इस महीने की 20 तारीख से राष्ट्रीय राजधानी में आरंभ होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें