केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गैर मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों द्वारा जन्मदिन मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर हैं। मीडिया की माने तो, जन्मदिन मनाने के कार्यक्रमों की शुरुआत गिरगांव महादेव पर तड़के रूद्राभिषेक के साथ होगी। इसके साथ ही जैन समाज आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के 22 मुनिराजों के साथ नगर में मंगल प्रवेश की तैयारियां जुटा है। जैन मुनियों की नगर में मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी कैबिनेट में नरेंद्र सिंह तोमर कृषि और किसान कल्याण मंत्री हैं। नरेंद्र सिंह तोमर काफी शांत स्वभाव और मृदुवाणी बोलने वाले नेता माने जाते हैं। आज यानी की 12 जून को वह अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर एक भारतीय राजनेता हैं। यह काफी शांत स्वभाव के नेता माने जाते हैं। अगर आपको मोदी सरकार के सबसे शांत मंत्री को ढूंढना हो तो नरेंद्र सिंह तोमर इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। इनका निवास स्थान ग्वालियर है। लेकिन वर्तमान समय में यह दिल्ली में रहते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें