महाराष्ट्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीपी नागपुर, अमितेश कुमार ने कल बताया कि, नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरे फोन कॉल से जुड़े मामले में हमने धमकी देने और जबरन वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हमारी एक टीम को बेलगाम भेजा गया है। हम वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर यह भी बताया कि, हमें सूचना मिली कि जेल के अंदर से फोन किया गया है इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है और उस महिला की इसमें कोई भूमिका थी कि नहीं, हम इसकी जांच कर रहे हैं।
विदित हो कि, मीडिया सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व DCP नागपुर, राहुल मदाने ने इस संदर्भ में बताया कि, ‘नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो’। उन्होंने यह भी बताया कि, जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था। जांच जारी है।
News & Image Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #EarthQuake #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें