हरिद्वार: आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में नितिन गडकरी ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर सहित गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजना का लोकर्पण करेंगे। अपने उत्तराखंड दौरे में पहले नितिन गडकरी टनकपुर में रहेंगे। उसके बाद वे हरिद्वार पहुंचेंगे। जहां वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। हरिद्वार में भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने इस फ्लाईओवर से लोगों ना केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि इसके नीचे खाली पड़ी जगह से पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर एनएचआई के अधिकारी ने जानकारी दी। प्रस्तावित कार्यकम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद हरिद्वार पहुंचेंगे। वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम धामी, हरिद्वार सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें