प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने के बाद से ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ रही है।
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘ केजीएफ चैप्टर 2” हर दिन एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। प्रशांत नील निर्देशित की यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ रही है इसके साथ ही अन्य फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का हाल भी ऐसा ही हुआ, और वह दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने में असफल रही। फिल्म का पहला सप्ताह सुस्त रहा और आने वाले दिनों की भी कोई खास उम्मीद नहीं है। वहीं, दूसरी ओर केजीएफ ने न केवल हिंदी बेल्ट में अपितु दुनिया भर में असाधारण आंकड़े बटोरे। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं।
केजीएफ ने सोमवार को लगभग ₹883.56 करोड़ का आंकडा दर्ज किया और आमिर खान की फिल्म पीके के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।