केदारनाथ उपचुनाव: पुरुषों से वोटिंग के मामले में आगे निकली महिलाएं, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

0
18
केदारनाथ उपचुनाव: पुरुषों से वोटिंग के मामले में आगे निकली महिलाएं, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदताओं से अधिक है। यही कारण रहा है कि चुनाव में भी महिला मतदाताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहती है। वहीं मतदान में भी महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ते हुए इस बार बड़ी संख्या में मतदान किया। महिला मतदाताओं का प्रतिशत जहां 61.64 फीसदी रहा वहीं पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत मात्र 55.65 प्रतिशत रहा। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 हजार, 875 मतदाता है, जिसमें से 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। महिला मतदाताओं की संख्या पुरूत्रों की तुलना में 1037 अधिक है। वहीं बुधवार को हुए केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 28 हजार 329 महिला मतदाता वोट डाले, जबकि 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल मिलाकर पुरूषो की अपेक्षा 3132 महिलाओं ने अधिक मतदान किया। सुबह से ही महिलाएं बड़ी संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंची, तथा घर का सारा काम निपटा कर मतदान किया। कई पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लगाकर महिला मतदाता अपनी बारी का इंतजार करती रही। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हमेशा ही महिला मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं। यही कारण है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए पांच चुनाव में चार बार महिला प्रत्याशी विजयी रही है। मात्र एक बार वर्ष 2017 में पुरूष विधायक चुन कर आया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक मतदान किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here