सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। वे यहां पर बड़े रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 का लोकार्पण भी करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महानगर बीजेपी के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार शाम करीब 05:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे। रक्षा मंत्री अगले दिन 10 मार्च, रविवार को सुबह करीब 11:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। उद्घाटन समारोह के उपरांत लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव ‘रोजगार मेला’ में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अटल कंवेंशन सेंटर चौक में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित ‘अभिनंदन समारोह’ में सम्मिलित होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें