केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नैशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क का मसौदा जन परामर्श के लिए जारी किया है। इसे शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में तालमेल के लिए तैयार किया गया है। यह रूपरेखा स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ेगी और विद्यार्थियों की प्रगति के लिए असंख्य विकल्प उपलब्ध कराएगी। यह बीच में शिक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों को फिर से पढ़ाई शुरू करने में भी मदद करेगी।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विकसित किया गया है। यह कौशल प्राप्त करने, इसे उन्नत करने तथा इसकी आधिकारिक मान्यता और मूल्यांकन का माध्यम है। उन्होंने सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से अपनी वेबसाइट पर इस फ्रेमवर्क के लिए जन परामर्श आयोजित करने की अपील की।
शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
News & Image Source : newsonair.gov.in