अफ़्रीकी देश केन्या में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मीडिया की माने तो, एक ट्रक सड़क से उतर गया और कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे की वजह से 48 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि इस हादसे की वजह से पूरे इलाके में टूटी हुई कारें और मोटरसाइकिलें बिखरी पड़ी हैं। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने कहा कि मरने वालों की संख्या 48 थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्या में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यह भयानक हादसा पश्चिमी केन्या में शाम के वक्त हुआ। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों और पैदल चल रहे यात्रियों को रौंदता चला गया। मीडिया सूत्रों की माने तो, पुलिस ने बताया कि अभी तक हमने 48 शव बरामद किए है। ट्रक के अंदर एक-दो लोगों की फंसे होने की आशंका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें