केन विलियमसन ने शतक लगाते ही सहवाग-गांगुली को छोड़ा पीछे

0
228

केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतक लगाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी के साथ उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट में बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक न्यूजीलैंड ने 252 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने आतिशी पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा ही है, उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। मीडिया के अनुसार, केन विलियमसन के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 340 पारियों में कुल 39 शतक (26 टेस्ट और 13 वनडे) हो गए हैं। वहीं, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक जमाए हैं। सहवाग ने ये शतक 374 पारियों में और गांगुली ने 424 पारियों में जड़े थे।

मीडिया की माने तो, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच बेसिन रिजर्व में टेस्ट सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ दिया है। विदित हो कि, इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद इंग्लिश टीम ने फॉलो ऑन देकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने को मजबूर किया।

Image Source : India TV

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here