केरल के अलाप्पुझा में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले

0
56

अलाप्पुझा : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बताया कि केरल के अलाप्पुलझा जिले में दो स्थानों पर बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 के एक क्षेत्र और चेरुथाना ग्राम पंचायत के वार्ड 3 के एक अन्य क्षेत्र में पाली गई बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
H5N1 वायरस कोविड-19 से कई गुना ज्‍यादा विनाशकारी हो सकता है। वायरस पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि H5N1 एक वैश्विक महामारी को ट्रिगर कर सकता है। बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लुएंजा मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करने वाला एक वायरस है। यह वायरस कई प्रकारों में मौजूद है, जिनमें से कुछ प्रकार इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

अधिकारी सजीव कुमार ने कहा, बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने वाले बत्तखों के सैंपल को परीक्षण के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद बीमारी की पुष्टि हुई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बत्तखों के भेजे गए सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की मौजूदगी की पुष्टि की है। एक रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा और पशु कल्याण विभाग की ओर से संबंधित तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी।
बता दे,कुमार ने कहा कि एवियन फ्लू ने तीन किसानों के पक्षियों को प्रभावित किया है. एडथुआ में अब्राहम ओसेफ, जो 7,500 बत्तखें पाल रहे थे, 12 अप्रैल से 3,000 पक्षियों को खो चुके हैं. इसी तरह, रघुनाथन चिरयिल और देवराजन टी., जो चेरुथाना में 2,000 और 15,000 बत्तखों को पाल रहे थे, ने क्रमशः 238 और 171 पक्षियों को खो दिया है.

Image Source: Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here