केरल के सर्वाधिक भव्य मंदिर पर्वों में एक त्रिशूर पुरम आज मनाया जा रहा है। त्रिशूर और उसके आस पास के छोटे मंदिरों में से देवी देवताओं की शोभा यात्रा आज सवेरे वडक्कुमनाथन मंदिर पहुंचेगी जो भगवान शिव का मंदिर है। इसके बाद मंदिर परिसर में पांच वाद्ययंत्रों से सुसज्जित मदाथिल वारवु पंचवाद्यम अनुष्ठान होगा।
इस पर्व का सबसे बड़ा आकर्षण परमएक्कवु और थिरूवंबदी मंदिरों में सजे धजे हाथियों के छत्र हैं। बाद में रात को रंगारंग आतिशबाजी भी होगी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
courtesy newsonair