मेट्रो अब पटरी पर नहीं बल्कि पानी पर दौड़ेगी, जी हां यह कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (25 अप्रैल) को देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार को केरल के कोच्चि शहर में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘कोच्चि वाटर मेट्रो’ को राज्य की ‘महत्वाकांक्षी परियोजना’ करार दिया, जो बंदरगाह शहर कोच्चि के विकास और वृद्धि को गति देगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केरल के कोच्चि में पानी पर मेट्रो चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को देश को पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए कोच्चि में 14 टर्मिनल बनाए गए हैं। वाटर मेट्रो के परिचालन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 14 टर्मिनल बनाए गए हैं। इसके लिए 23 वाटर बोट्स तैयार की गई हैं। शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए मेट्रो सिस्टम के अलग-अलग रूप का किस तरह से लाभ उठाया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें