मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केरल में कासरोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। अंचुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में देर रात उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान पटाखा भंडारण में आग लग गई और देखते ही देखते बड़ा धमाका हो गया। दुर्घटना सोमवार की आधी रात के आसपास हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि, हादसे पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा,”अंजुतम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। मंदिर में उत्सव के लिए आतिशबाजी का ऑर्डर दिया गया था। इसे एक भण्डार में सुरक्षित रखा गया था। इसी बीच रात साढ़े 12 बजे अचानक स्टोरेज में जोरदार विस्फोट हो गया। वहां एक के बाद एक सभी पटाखे जलने लगे।” पुलिस ने आगे बताया कि जब भण्डार में आग लगी तो उस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी। भीड़ में मौजूद लोग इस आग का वीडियो बनाने लगे। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 की हालत गंभीर है। आग लगने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें