केरल में एक और व्यक्ति संक्रामक बीमारी मंकीपॉक्स से पीडित पाया गया है। इस महीने की शुरूआत में संयुक्त अरब अमीरात से मलप्पुरम लौटे 35 वर्षीय इस व्यक्ति को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। यह देश और केरल में मंकीपॉक्स से पीडित होने वाला तीसरा व्यक्ति है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इस व्यक्ति का इलाज मंजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है। इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी लोगों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात से कोल्लम और कन्नूर जिलों में लौटे दो व्यक्ति भी मंकीपॉक्स से पीडित पाए गए हैं।
courtesy newsonair