कोरबा: चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती है कांग्रेस-अमित शाह

0
33
Image source: social media

छत्तीसगढ़: चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने बुधवार को जनसभा के दौरान कांग्रेस पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है। अमित शाह ने यहां पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए प्रचार किया।

जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने कहा, ‘जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत की संसद में है, ST, SC और OBC के आरक्षण को न हम हटाएंगे और न कांग्रेस को हटाने देंगे। ये मोदी की गारंटी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके आशीर्वाद से 10 साल से मोदी जी के पास बहुमत है, मोदी जी ने आरक्षण न हटाया और न हटाएंगे। मोदी जी ने बहुमत का उपयोग 370 को हटाने, राम जन्मभूमि मंदिर बनाने, CAA लाने और ट्रिपल तलाक को हटाने के लिए किया है और अब यहां हमारी सरकार बनी, तो बहुमत का उपयोग हम नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कर रहे हैं।

बता दें कि, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस का सूत्र है – झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। वो कहते हैं कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा, तो मोदी जी आरक्षण हटा देंगे, मेरा भी फेक वीडियो बनाकर उन्होंने सर्क्यूलेट कर दिया। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है -इस देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति दिलाना। देश के गरीब के कल्याण की चिंता करना, देश को विकसित बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और हमारे छत्तीसगढ़ को देश का पहले नंबर का राज्य बनाना।

10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा :

मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और 25 साल का एजेंडा भी है।छत्तीसगढ़ ज्यादातर पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी भाई-बहनों का क्षेत्र है। मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हमारी जो सरकार बनेगी, वो गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की होगी। चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस वर्षों से कर रही है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां आपने भाजपा की सरकार बनाई है, केंद्र में भी मोदी जी की सरकार तीसरी बार बनने वाली है, उसके बाद नक्सलवाद को जाना ही पड़ेगा।

4 महीने में ही 95 नक्सली ढ़ेर :

अमित शाह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश कक्का की सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रही लेकिन हमारे विष्णुदेव जी की सरकार बनने के बाद 4 महीने में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। 350 गिरफ्तार हुए और कई ने सरेंडर कर दिया। मोदी जी ने झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को 5 साल में समाप्त किया है। छत्तीसगढ़ छूट गया था, क्योंकि यहां भूपेश कक्का की सरकार थी। आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, 2 साल में ही नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।’

प्रभु राम का ननिहाल :

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है। कांग्रेस 70 साल से अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। छत्तीसगढ़ वालों ने 11 में से 9 सीटें देकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here