कोरबा : हाथी के बच्चे को मारकर दफनाया, गुस्साए हाथियों ने गांव घेरा

0
188
A pair of African elephants walking in the land with dust and greenery in the background

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा वन मंडल के पसान के ग्राम बनिया में कुछ ग्रामीणों ने मिलकर एक हाथी के बच्चे को मार कर दफना दिया। वहीं खबर है कि हाथियों ने भी गांव पहुंचकर हमला करते हुए एक ग्रामीण और मवेशी को मौत के घाट उतार दिया। बनिया गांव में इस घटना से दहशत है। घटना के बाद वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। बिलासपुर एटीआर से विशेषज्ञों की टीम व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर तत्काल पहुंची।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुछ लोगों ने हाथी के एक बच्चे को मारकर दफना दिया। फिर इसके बाद गुस्साए हाथियों के दल ने गांव को घेरा और जमकर उत्पात मचाया। मीडिया के अनुसार, हाथियों ने एक ग्रामीण और मवेशी को कुचलकर मार दिया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया। मौके पर पशु चिकित्सकों के साथ ही डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। मामला पसान वन क्षेत्र का है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पसान वन क्षेत्र के ग्राम बनिया में डेढ़ साल के हाथी को कुछ लोगों ने मार दिया। इसके बाद उसके शव को बंजर पड़ी जमीन में दफना दिया। हाथी के बच्चे की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जानकारी आना शेष है, फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

कोरबा, कटघोरा DFO प्रेमलता यादव ने इस संबंध में बताया है कि, कल (21st Oct) सूचना मिली कि बनिया गांव में गांववालों ने एक हाथी को मारकर दफना दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जमीन को खोदकर देखा तो हाथी के बच्चे का शव मिला। शव का पोस्टमार्टम हो गया है। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए और जांच जारी है।

 

 

 

Image : (Representative Image)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #chhattisgarh #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here