मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट BF-7 ने भारत में भी दस्तक दे दी है। यह वैरिएंट चीन में खूब कहर मचा रहा है। इस वैरिएंट के भारत में केस मिलने के बाद देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में भी अलर्ट जारी है। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की। इसमें कोविड प्रोटोकॉल संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम के साथ गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट पर नजर रखी जानी चाहिए। साथ ही हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं।
मीडिया की माने तो, चीन के नए कोविड वैरिएंट BF-7 की भारत में एंट्री के बाद केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी सख्त कार्यवाही करती नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्री भी कोरोना की समीक्षा बैठक में शामिल रहे। विदित हो कि, उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना के नियंत्रण और निगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें