कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्ट्रपति को रविवार को शपथ दिलाई गई। श्री गुस्ताव पेट्रो कोलंबिया के एम-19 गुरिल्ला समूह के पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने जून में राष्ट्रपति पद के चुनाव में कंजरवेटिव दलों के उम्मीदवार को पराजित किया। उनकी जीत से सरकार और गुरिल्ला समूहों के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को रोकने में सहायता मिली है। इसे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। नए राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि कोलंबिया तेल की खोज के लिए नए लाइसेंस देना बंद करेगा और विवादास्पद परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ।
courtesy newsonair