मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मामले में सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें सपना गिल भी शामिल हैं। विदित हो कि इन सभी पर आरोप है कि इन्होने सेल्फ़ी के लिए क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से दुर्वव्हार करते हुए उनकी कार पर हमला भी किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार इस घटना को लेकर जो मामला दर्ज है उसके अनुसार, पृथ्वी शॉ ने सपना गिल के साथ सेल्फ़ी के लिए इनकार किया था और इसी बात पर पृथ्वी शॉ की सपना गिल और अन्यों से कहासुनी हुई थी। दूसरी ओर इस घटना पर सपना गिल के वकील का दावा है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ नशे में थे और उन्होंने पहले लड़की पर बैट से हमला किया था। ज्ञात हो कि कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की एक लड़की के साथ लड़ाई होती साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें