भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने वाले सुधीर नाइक का बीते 5 अप्रैल को निधन हो गया है, उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में सुधीर नाइक बाथरूम की सतह पर गिर गए थे और उनके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मुंबई क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए कई अलग-अलग भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने ने 1971 में मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई थी,
मीडिया सूत्रों की माने तो, BCCI ने सुधीर नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट और दो वनडे खेले थे। सुधीर के नाम भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने ऐसा 1974 में लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें