भारत और मालदीव की मजबूत साझेदारी को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में दोनों देशों की जिम्मेदारी है। डॉ जयशंकर मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला साहिद के साथ डॉक्टर जयशंकर ने बैठक में मौजूदा परियोजनाओं की समीक्षा की। सहमति पत्रों पर भी दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए। इनमें उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ रुफिया के अतिरिक्त अनुदान का सहमति पत्र भी शामिल है। डॉक्टर जयशंकर ने बाद में शाम को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सालिह से मुलाकात की और हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय विमानपतन विकास परियोजना के शुभारंभ समारोह में भी हिस्सा लिया। भारत की ओर से इस परियोजना के लिए ऋण दिया गया है, जिससे नया टर्मिनल बनाया जाएगा। हर वर्ष इस टर्मिनल से 13 लाख यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी।
ग्रेटर माले संपर्क परियोजना समेत भारत के सहयोग से चल रही अनेक परियोजनाओं की डॉक्टर जयशंकर ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से लोगों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन आया है। कल सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर दोनों देशों के बीच विकास की मजबूत साझेदारी का परिचायक है। आज डॉक्टर जयशंकर फोकाईधू में एक सांस्कृति केंद्र का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद कोलंबो के लिए रवाना हो जाएंगे जहां श्रीलंका के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #Maldives
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें