मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश में कृषि विकास दर लगातार बढ़ रही है तथा इस वर्ष को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को खंडवा जिले के मोरटक्का में नर्मदा तट स्थित श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में नव वर्ष पर सपरिवार पूजा अर्चना की तथा उपस्थित नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
आप को बता दे, नर्मदा नदी को प्रदेश की जीवन रेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से प्रदेश समृद्ध हो रहा है और कृषि उत्पादन बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास की समाज सेवा गतिविधियों की सराहना की तथा कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत मातृ एवं शिशु आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री वितरित की। उन्होंने वेद विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया तथा कन्या पूजन कर बालिकाओं को उपहार दिए।
news & Image source: लोकभवन प्रेस विज्ञप्ति
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



