खजुराहो में कल से शुरू होगा 6 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य समागम

0
68

विश्वविख्यात शास्त्रीय नृत्य उत्सव ‘खजुराहो नृत्य समारोह’ का 50वां संस्करण पद्म विभूषण और पद्मश्री कलाकारों की ओजस्वी प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगा। पद्मश्री रंजना गौहर की मनमोहक कथक प्रस्तुति के साथ 20 फरवरी को शुरू हुआ यह सफर 26 फरवरी को पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह के नाट्य कथा ‘मीरा’ के साथ समाप्त होगा। विश्व धरोहर स्थल- खजुराहो मंदिर समूह में भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केंद्रित यह देश का शीर्षस्थ समारोह है।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअटेम में प्रसिद्ध और नामचीन कलाकार शास्त्रीय नृत्यों के समृद्ध सांस्कृतिक रूप को प्रस्तुत करेंगे। संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी द्वारा पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष को अविस्मरणीय बनाने के लिए आगंतुक भव्य समारोह में प्रत्येक कदम के साथ संस्कृति और दिव्यता की लय का अनुभव करेंगे।

बताते चले कि, प्रथम दिवस 20 फरवरी को कथक नृत्य के 1500 से 2000 कलाकारों की ओर से सामूहिक नृत्य‘कथक कुंभ’’ प्रस्तुत कर ‘‘विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। संस्कृति विभाग की ओर से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत व कला अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के माध्यम से खजुराहो में प्रतिवर्ष नृत्य समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन खजुराहो की सहभागिता से किया जाता है। पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर और देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित होगा।

वहीं, समारोह के 50वें वर्ष को खास और यादगार बनाने के लिए कथक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 1500 से अधिक कलाकार कथक नृत्य की समवेत प्रस्तुति के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन 20 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। यहाँ साहसिक प्रेमी 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो के पुरातात्विक उत्कृष्टता के विरासत प्रतीकों को निहार सकेंगे। साथ ही विलेज टूर, वॉक विद पारधी, ई-बाइक टूर, सेगवे टूर और वॉटर स्पोर्ट्स भी पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए तैयार होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here